डायना पेंटी ने शेयर की अपने नैप फ्रेंड के साथ तस्वीर
मुंबई, 7 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने प्यारे दोस्त के साथ संडे सिस्टा की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह नैप बडी के साथ सोती दिखाई दे रही हैं।
डायना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह अपने पालतू कुत्ते विक्की के साथ बिस्तर पर सोती हुई दिखाई दे रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुे लिखा, संडे सिस्टा हैशटैगनैपबडी, चेहरे पर नया पिम्पल।
डायना ने 2012 में फिल्म कॉकटेल से बॉलीवुड में शुरूआत की, जिसमें दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान भी थे।
डायना को आखिरी बार पर्दे पर 2018 की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी भाग जाएगी में देखा गया था।
डायना को अगली बार फिल्म शिद्दत में देखा जाएगा।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30kBIYg
Post A Comment
No comments :