अच्छे दिखने के लिए सितारे हमेशा दबाव में रहते हैं : उर्वशी रौतेला
मुंबई, 8 जून (आईएएनएस)। मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस बात से सहमत हैं कि सभी सितारे - चाहे वो पुरुष हों या महिला, हमेशा अच्छे दिखने के लिए दबाव में रहते हैं।
उर्वशी ने आईएएनएस को बताया, जब आप एक अभिनेता, एक स्टार होते हैं तो आपको फिट दिखना पड़ता है। सितारे हमेशा अच्छे दिखने के लिए दबाव में रहते हैं केवल महिला सितारे ही नहीं बल्कि पुरुष भी।
इंस्टाग्राम पर 2.63 करोड़ (26.3 मिलियन) और ट्विटर पर 631.2 हजार फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री ने कहा, यह दबाव मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से बचने के लिए है।
2013 में सिंह साब द ग्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रौतेला ने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया के नए युग में, आपको प्रेरणादायक दिखने के लिए और नकारात्मक टिप्पणी देने वाले लोगों से बचने के लिए प्रस्तुतिकरण पर ध्यान देना होगा।
काम को लेकर बात करें तो उर्वशी वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fdgFvd
Post A Comment
No comments :