Hollywood: जेम्स बॉन्ड नई फिल्म में दुनिया को कोरोना जैसी महामारी से बचाते आएंगे नजर
डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म नो टाइम टू डाई में हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग जासूस होने के साथ ही पिता की भूमिका में भी है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में वह दुनिया को एक वैश्विक महामारी से बचाते नजर आएंगे। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, बॉन्ड अपनी लव इंट्रेस्ट डॉ. मेडलीन स्वान की बच्ची का पिता होगा, जिसे फ्रेंच अभिनेत्री ली सेडॉक्स ने निभाया है। बच्ची का नाम मेटहील्ड है।
ये खबरें तब आनी शुरू हुईं जब पिछले सप्ताह फिल्म की कॉल शीट ऑनलाइन ऑक्शन साइट ईबे पर बिक्री के लिए चली गई। फिल्म में पिछले साल सितंबर में दक्षिण इटली में फिल्माए दृश्यों का जिक्र है। मेटहील्ड की भूमिका में 5 वर्षीय बाल कलाकार लिसा-डोरा सन हैं।
एक सूत्र ने कहा, हां, यह सच है। डेनियल इस बॉन्ड फिल्म को ज्यादा सरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बनाना चाहते थे। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि नई फिल्म में बॉन्ड मानवता को जैविक महामारी से बचाता नजर आएगा।
सूत्र ने कहा, यह एकदम कोविड-19 नहीं है, लेकिन उसके समान है और सामयिक है। नो टाइम टू डाई अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामामरी के कारण इसकी रिलीज को कई अन्य फिल्मों की तरह टालना पड़ा। अब इसके नवंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cOHsMM
ये खबरें तब आनी शुरू हुईं जब पिछले सप्ताह फिल्म की कॉल शीट ऑनलाइन ऑक्शन साइट ईबे पर बिक्री के लिए चली गई। फिल्म में पिछले साल सितंबर में दक्षिण इटली में फिल्माए दृश्यों का जिक्र है। मेटहील्ड की भूमिका में 5 वर्षीय बाल कलाकार लिसा-डोरा सन हैं।
एक सूत्र ने कहा, हां, यह सच है। डेनियल इस बॉन्ड फिल्म को ज्यादा सरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बनाना चाहते थे। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि नई फिल्म में बॉन्ड मानवता को जैविक महामारी से बचाता नजर आएगा।
सूत्र ने कहा, यह एकदम कोविड-19 नहीं है, लेकिन उसके समान है और सामयिक है। नो टाइम टू डाई अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामामरी के कारण इसकी रिलीज को कई अन्य फिल्मों की तरह टालना पड़ा। अब इसके नवंबर में रिलीज होने की उम्मीद है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cOHsMM
Post A Comment
No comments :