बड़ी संख्या में नकली नोट पकड़े जाने से पुणे में मचा हड़कम्प
छह शातीर अपराधी शिकंजे में, क्राइम ब्रांच और मिलिटरी इंटेलीजेन्स की कार्रवाई
पुणे - वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद नकली नोटों का कारोबार बंद होगा, ऐसा दावा केंद्र सरकार और भाजपा की ओर से किया जा रहा था. लेकिन बुधवार को पुणे में बड़ी संख्या में नकली नोट मिलने के कारण यह दावा पूरी तरह से हवा होता दिखाई दे रहा है.
पुणे में बड़ी संख्या में नकली नोट मिलने से खलबली मच गई है. बुधवार को पुणे के लोहगांव हवाइ अड्डे के पास करोड़ो रुपयों के भारतीय और विदेशी नकली नोट मिलिटरी इंटेलीजेन्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किए गए. जब्त नोटों की कुल कीमत 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इस कार्रवाई में पुलिस और मिलिटरी ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार करने की जानकारी मिल रही है. यह सभी छह आरोपी देश स्तर के बड़े क्रिमिनल होने की जानकारी मिल रही है. आरोपियों के संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इनमें से एक आरोपी मुंबई का है. उसने पुणे के हवाइ अड्डे पर एक कमरा किराये से लिया हुआ था.
यह आरोपी नकली भारतीय करेन्सी को जमा करके रखते थे और इन पैसों को विदेशी चलन के बदले में दिया जाता था. इस घटना की जानकारी मिलिटरी इंटेलीजेन्स और क्राइम ब्रांच यूनिट-4 को मिली. इसके बादा यह कार्रवाई की गई तो इस पूरी घटना का काला सच सामने आ गया.
जब पुलिस ने पुणे के हवाइ अड्डे के उस रुम में छापेमारी की तो पुलिस की आंखें भी फटी रह गई. क्योंकि वहां पर काफी ज्यादा संख्या में नकली नोट रखे हुए थे. इनकी कुल कीमत 90 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन इस घटना के पीछे कोई बड़ा गिरोह होने की बात कही जा रही है.
इस घटना के कारण देश में नकली नोटों का कारोबार अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है, यह उजागर हो गया है. केंद्र सरकार और केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी नोटबंदी के बाद देश में नकली नोटों का कारोबार बंद हो जाएगा, ऐसा दावा करती थी. लेकिन इस घटना से यह दावा पूरी तरह से नाकामयाब होता दिखाई दे रहा है.

Post A Comment
No comments :