Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

क्वॉड रियर कैमरा के साथ Redmi 9 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने अपने नए बटज स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को स्पेन में पेश किया गया है। कंपनी ने फोन को दो रैम वेरिएंट में उतारा है। इसमें पहला 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत ( Redmi 9 Price ) 149 यूरो (लगभग 12,800 रुपये) है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 179 यूरो (लगभग 15,300 रुपये) रखी गयी है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 15 जून से शुरू होगी। बता दें कि प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहको को ये फोन 1000 रुपये सस्ता बेचा जाएगा। फोन ( Redmi 9 Sale ) 18 जून से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 9 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.53-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5 9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। Redmi 9 को कंपनी ने कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओशियन ग्रीन रंग विकल्पों में पेश किया है।

Mi Notebook और Mi Notebook Horizon Edition लैपटॉप आज भारत में होगा लॉन्च

Redmi 9 Camera

फोटोग्रापी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, तीसरा एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा रेडमी 9 में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

गौरतलब है कि Redmi Note 9 Pro का इस साल भारत में पेश किया गया है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है। स्पीड के लिए octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है और ये NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hh3xHe
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]