Whatsapp के करोंड़ों यूजर्स का मोबाइल नंबर खतरे में, कोई भी कर सकता है सर्च

नई दिल्ली। Whatsapp मैसेजिंग ऐप में एक बग सामने आया है जिसके चलते करोड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर Google Search में रिवील हो गए हैं। इस बात की जानकारी इंडिपेंडेंट साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अतुल जयराम ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। इस बग ने अमेरिका, यूके और भारत समेत कई देशों के यूजर्स को प्रभावित किया है।
ब्लॉग में आगे लिखा है कि इस बग की वजह से यूजर्स के डाटा ओपन वेब में उपलब्ध हैं, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही Whatsapp का 'Click to Chat' फीचर यूजर्स के मोबाइल नंबर को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी Whatsapp यूजर्स के मोबाइल नंबर को सर्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बग के कारण 29,000 से 30,000 Whatsapp यूजर्स के मोबाइल नंबर सामने आए हैं।
OnePlus 8 की आज दोपहर 12 बजे सेल, Jio यूजर्स को मिलेगा 6,000 रुपये का बेनिफिट
बता दें कि Whatsapp का Click to Chat फीचर के जरिए वेबसाइट पर आसानी से विजिट करने के साथ चैटिंग कर सकते हैं। ये फीचर (QR) कोड इमेज के जरिए काम करता है। इस फीचर के जरिए किसी URL पर क्लिक करके चैटिंग कर सकते हैं। यानी नंबर डायल करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि ये फोन नंबर का पूरा एक्सेस ले सकता है। Whatsapp की स्वामित्व कंपनी Facebook का कहना है कि Google सर्च में वही नंबर सामने आ रहे हैं, जिसे यूजर्स ने खुद पब्लिक किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BBbfeH
Post A Comment
No comments :