Bollywood: एक्ट्रेस अलाया एफ का डांस वीडियो हुआ वायरल, लिखी ये बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपने फिटनेस और डांस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करती दिखाई देती हैं। हाल ही में अलाया ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने डांस स्टेप्स को दिखाया है, जहां वे डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने वीडिया के साथ कैप्शन लिखा, इसके पहले वाले पोस्ट में अपने मेरा फेलियर वर्जन का आनंद उठाया, जिसमें मेरे हेयर एक्टेंशन गिरते दिखाई दे रहे हैं। अब लीजिए कूलर वन।
इससे पहले अलाया ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वे योग मुद्रा करती नजर आईं थीं। इसके कैप्शन में अलाया ने लिखा था यह कोई ट्यूटोरियल नहीं है मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी योगा नहीं किया है, इसलिए तीन मिनट तक मुश्किल करते हुए दिख रही यह मैं ही हूं।
बता दें कि अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने इस साल की शुरुआत में नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। वहीं निर्माता जे. शेवाकरमणि के साथ उनकी तीन फिल्मों का करार है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eCuu5H
.
Hi this is a great news and i always enjoy the information posted here. Thanks again
ReplyDeletehttps://justviralnews.com/