भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक लाए नया शो, 3 मिनट में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का
जल्द ही सोनी सब पर एक नया शॉर्ट-फॉर्मेट स्केच कॉमेडी शो 'फनहित में जारी' आने वाला है। इसे भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक होस्ट करते नजर आएंगे। इसमें ये दोनों कॉमेडियन दुनिया भर के विभिन्न विषयों पर एक मजेदार पैरोडी पेश करेंगे। यह 2-3 मिनट के एक्ट होंगे और इनका प्रसारण 22 अगस्त से शनिवार और रविवार को हर घंटे किया जायेगा। कृष्णा और भारती के अलावा 'फनहित में जारी' में जैस्मिन भसीन, मुबीन सौदागर, सोनू पाठक और ज्योति शर्मा भी हैं। इस शो के एक्ट में निम्न लिखित श्रेणियां शामिल होंगीं:
एडवेंचर्स ऑफ राजमाता- एक क्रेज़ी फॉर्मल रॉयल फैमिली के इतिहास के साक्षी बनिए।
ची. आय. डी- कुछ तो गड़बड़ है, हम जल्द ही पता करेंगे।
कंट्रोल भाई कंट्रोल- उदय भाई और मजनू को अपनी बहन संजना की शादी अनूठे, अजीबो-गरीब और देसी हास्यऑ शैली में करवाने के प्रयास करते दिखेंगे।
गोलू हाजिर हो- एक स्कूल की प्रिंसिपल और बहुत ही ज़्यादा बदमाश एवं मुंहफट स्टु-डेंट गोलू के बीच का एक वास्तफविक दृश्य।
इस बारे में भारती सिंह ने कहा,'मुझे लोगो को हंसाने में बहुत मज़ा आता है और 'फनहित में जारी' के साथ हम अपने दर्शकों को हंसने का अंतहीन कारण देने जा रहे हैं। सोनी सब के शो हमेशा से ही दर्शकों को खुश रखने वाले और मजेदार कंटेंट लाते रहे हैं। 'फनहित में जारी' के साथ हमारा भी यही लक्ष्य है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे और इसका आनंद उठाएंगे।'
वहीं कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'सोनी सब एक ऐसा चैनल है जिसे परिवार में हर कोई साथ बैठकर देख सकता है, फिर चाहे वो बच्चें हो या घर के बड़े सदस्य। फनहित में ज़ारी भी चैनल के उन्हीं रोमांचक और आश्चर्य कर देने वाले शोज में शामिल होने जा रहा है। स्केच कॉमेडी के साथ, हम अपने दर्शकों को दिल खोलकर हसाएंगे क्योंकि हम उनके लिए कुछ मजाकिया गैग्से लेकर आ रहे हैं। फनहित में जारी के साथ उनका वीकेंड और भी मनोरंजक होने वाला है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y91SeS
Post A Comment
No comments :