पिता के 65वें जन्मदिन पर वरुण धवन ने लिखा भावुक नोट
मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन ने रविवार को अपने पिता व फिल्मकार डेविड धवन के 65वें जन्मदिन पर एक इमोश्नल नोट लिखा है जिसमें उन्होंने सफलता और असफलता को बेहतर ढंग से संभालने की शिक्षा देने के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह एक फोटो एल्बम को देखते हुए डेविड धवन के बारे में बताते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में उन्होंने कहा, मेरे डैड, कभी बाप का फर्ज नहीं निभाया उन्होंने। क्रिकेट मैच हार के आया तो थप्पड़ नहीं मारा बल्कि पीठ थपथपाकर बोले, हारेगा नहीं तो सीखेगा कैसे यार।
वह आगे कहते हैं, मैं गिरा तो लोटपोट होके हंसे, कहा कि कल को गिरेगा तो दुनिया ऐसे ही हंसेगी तो चल प्रैक्टिस कर लें एक-दो बार। बाप का फर्ज कभी नहीं निभाया क्योंकि दोस्ती के फर्ज में वह मेरे बाप निकले।
वीडियो के साथ वरुण लिखते हैं, हैप्पी बर्थडे पापा!! सफलता और असफलता को संभालने की शिक्षा देने के लिए आपको शुक्रिया। सिर्फ मेरा पिता बनने के लिए नहीं बल्कि दोस्त बनने के लिए भी शुक्रिया।
एएसएन/एसएसए
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iL6VtD
.
Post A Comment
No comments :