Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बढ़त के साथ बंद हुए बेंचमार्क सूचकांक; सेंसेक्स में 141 अंक की बढ़त

 

The benchmark index closed with an edge; Sensex rises by 141 points

मुंबई : लगातार तीसरे दिन इंट्रा-डे बढ़त गंवाने के बाद भी भारतीय सूचकांकों में आंशिक तेजी ही दर्ज हुई. इस लाभ का नेतृत्व प्रमुख रूप से फार्मा क्षेत्र ने किया. निफ्टी 0.50% या 56.10 अंक चढ़कर 11,270.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.37% या 141.51 अंक चढ़कर 38,182.08 पर बंद हुआ.

एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार श्री अमर देव सिंह ने बताया के आज के कारोबारी सत्र में लगभग 1723 शेयर बढ़त के साथ बंद हुई, 166 शेयर अपरिवर्तित रहे, जबकि 996 शेयरों में गिरावट आई.

सिप्ला (9.48%), एलएंडटी (4.84%), एमएंडएम (4.90%), टाटा मोटर्स (3.57%) और सन फार्मा (3.45%) निफ्टी गेनर्स में टॉप पर थे जबकि आयशर मोटर्स (2.19%), एशियन पेंट्स (1.23%), मारुति सुजुकी (1.20%), बीपीसीएल (1.17%), और रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.16%) निफ्टी में टॉप लूजर रहे.

फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, बैंक और ऑटो सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में समाप्त हुए. बीएसई स्मॉलकैप 1.47% चढ़ गया जबकि बीएसई मिडकैप 1.42% चढ़ गया.

आईपीसीए लैबोरेटरीज : कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 245% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की, जबकि इस अवधि के दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का राजस्व 42% बढ़ा. कंपनी के शेयरों में 7.25% की वृद्धि हुई और उसने 2,098.55 रुपए पर कारोबार किया.

कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड : कंपनी के शेयरों में 3.60% की बढ़ोतरी हुई और इसने 343.80 रुपए पर कारोबार किया। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में उसके साल-दर-साल कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 65% की गिरावट हुई। इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व 55% कम हो गया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा : वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी की कमाई ट्रैक्टर कारोबार में मजबूत प्रदर्शन के कारण बढ़ी. आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 4.90% की वृद्धि हुई और इसने 629.90 रुपए पर कारोबार किया.

सिप्ला लिमिटेड : कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में मजबूत कमाई की सूचना दी जिसने स्ट्रीट की उम्मीदों को पार कर दिया. जून 2020 में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 26.6% बढ़ गया. कंपनी के शेयरों में 9.48% की वृद्धि हुई और उन्होंने 797.70 रुपये में कारोबार किया.

इमामी लिमिटेड : वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.17% बढ़ गया, हालांकि इस अवधि में ऑपरेशंस से राजस्व में 25.79% की गिरावट आई. कंपनी के शेयरों में 20% की वृद्धि हुई और इसने 308.75 रुपए पर कारोबार किया.

भारतीय रुपया : भारतीय रुपया आज के सत्र में घरेलू इक्विटी बाजारों में खरीदारी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.89 रुपए प्रति डॉलर पर बढ़त के साथ बंद हुआ.

ग्लोबल मार्केट : यूरोपीय बाजार में खरीदारी देखी गई जो सत्र के दौरान सकारात्मक रही. एफटीएसई-100 में 0.53% की वृद्धि हुई जबकि एफटीएसई एमआईबी में 0.56% की वृद्धि हुई.

हालांकि, आज के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों में निगेटिव कारोबार हुआ, क्योंकि नैस्डैक में 0.87% की गिरावट आई, निक्केई 225 में 0.39% की गिरावट आई, जबकि हैंग सेंग में 0.63% की गिरावट आई.

Tags - The benchmark index closed with an edge; Sensex rises by 141 points

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]