जवान खून गाने में युवाओं को किया गया है प्रेरित
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। म्यूजिकल वेब सीरीज द सोचो प्रोजेक्ट के गीत जवान खून के वीडियो में अभिनेता गुंजर उतरेजा और गौरव खन्ना नजर आए हैं। यह गाना युवाओं को अपने सपनों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करता है।
गुंजन इस पर कहते हैं, जवान खून एक ऐसा गाना है जो देश के युवाओं को अपने अंदर झांकने और सपनों के लिए उड़ान भरने की चुनौती देगा। हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आता है जब चीजें समझ के बाहर हो जाती हैं, क्या करना है हम इसका फैसला नहीं ले पाते हैं। ज्यादातर समय में हम एक आसान राह चुन लेते हैं और भीड़ का हिस्सा बन जाते हैं। जवान खून इसकी मानसिकता को चुनौती देता है और अपने जुनून का पीछा करने के लिए आपको प्रोत्साहित करता है। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे पावरफूल गाने का हिस्सा हूं।
गौरव का कहना है, यह गाना युवाओं को सामाजिक दबाव से बाहर आने और अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के सफर में आगे निकलने के लिए प्रेरित करता है। गाने की एनर्जी ही कुछ ऐसी है जिससे आप खुद को सशक्त महसूस करेंगे। अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए यह आपके अंदर के जोश व जुनून को जगाएगा। गाने को कुछ ऐसे सवालों के साथ खूबसूरती से पेश किया गया है जो अकसर युवाओं को परेशान करते हैं। यह गाना उन्हें अपना रास्ता तय करने के लिए प्रेरित करेगा।
समय मानसून के गाए इस गीत को अभिज्ञान झा ने निर्देशित किया है। शो में लोपा मुद्रा राउत और साहिल वैद भी शामिल हैं।
एएसएन/जेएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QhFFHa
.
Post A Comment
No comments :