OnePlus Nord के लिए नया अपडेट जारी, कैमरा और क्लाउड सर्विस में होगा सुधार
नई दिल्ली। OnePlus Nord स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। ये अपडेट OxygenOS का वर्जन 10.5.4 है, जो भारत समेत ग्लोबल जारी किया गया है। ये अपडेट फेज तरीके से जारी किया गया है, जो धीरे-धीरे सभी स्मार्टफोन तक पहुंचेगा। इस लेटेस्ट अपडेट का साइज 95 एमबी है। इसे आप खुद से चेक करके सेटिंग में जाकर अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं। OxygenOS 10.5.4 अपडेट सिस्टम, कैमरा और क्लाउड सर्विस में सुधार करेगा। इसके अलावा लो-लाइट सेल्फी के लिए कलर एक्यूरेसी और व्हाइट बैलेंस में भी सुधार किया गया है। इससे आपकी सेल्फी कम रोशनी में भी बेहतर आएगी।
OnePlus Nord price
भारत में वनप्लस नॉर्ड का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गयी है। फोन का टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल है और इसे ग्राहक 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी फोन को ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में बेचेगी।
OnePlus Nord specifications
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,400 पिक्सल) है और इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
OnePlus Nord Camera
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord के बैक में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.75 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Samsung Galaxy S10 खरीदने का खास मौका, Amazon पर 21,000 की छूट
OnePlus Nord Battery
पावर के लिए OnePlus Nord में 4115mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33P6EBU
Post A Comment
No comments :