मिर्जापुर 2 अश्लीलता और हिंसा से भरा : राजू श्रीवास्तव
लखनऊ, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपना दल पार्टी से सांसद अनुप्रिया पटेल के बाद जाने-माने कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में अश्लीलता और हिंसा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि मिर्जापुर 2 वेब सीरीज अश्लीलता और हिंसा से भरा हुआ है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले पर ध्यान देने और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सेंसर बोर्ड द्वारा प्रदर्शित की जाए।
इससे पहले सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर 2 पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्र मिर्जापुर का नाम धूमिल हो गया है।
उन्होंने कहा था कि वेब सीरीज में जिले को गलत ढंग से पेश किया और जातिगत हिंसा को बढ़ावा दिया।
गुरमीत सिंह और मीहिर देसाई के निर्देशन में बनी सीरीज को अमेजन प्राइम पर 23 अक्टूबर से स्ट्रीम किया जा रहा है।
--आईएएनएल
एवाईवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31DDVht
Post A Comment
No comments :