Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

एक्ट्रेस Aarya Banerjee की मौत को लेकर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पेट में मिली 2 लीटर शराब

नई दिल्ली। बीते शनिवार अभिनेत्री आर्या बनर्जी ( Aarya Banerjee ) का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था। उनका शव उनके ही घर में पाया गया था। जिसके बाद से पूरी इंडस्ट्री में हलचल शुरू हो गई थी। जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस का शव खून से लथपथ था। पहले बताया जा रहा था कि उनका मर्डर हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे हत्या का गुत्थी सुलझती जा रही है। वैसे-वैसे एक के बाद एक कई राज खुलते जा रहे है। आर्या बनर्जी की हत्या को लेकर पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस की हत्या नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- किसानों को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए Riteish Deshmukh, ट्वीट कर कहा- 'जो अन्न खा रहे हैं उसके लिए...'

Aarya Banerjee

आर्या बनर्जी केस में पुलिस का बयान

अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत को लेकर पुलिस का नया बयान सामने आया है। पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस का मर्डर नहीं हुआ है। जांच के दौरान ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है। जिससे यह पता लगा चले कि उनकी हत्या की गई है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि जांच में अभिनेत्री के शरीर से शराब की मात्रा ज्यादा पाई गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- दिलजीत के बाद कंगना पर फूटा भोजपुरी स्टार Khesari Lal Yadav का गुस्सा, तंज कसते हुए बोले- 'कुछ न बुझाई!'

Aarya Banerjee

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट

एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि उनके पेट में दो लीटर शराब पाई गई है। साथ ही उनके घर से कई शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। जिसके साथ खून लगे टिश्यू पेपर भी पाए गए है। केस को लेकर डॉक्टर्स ने यह भी जानकारी दी गई है कि उन्हें भी ऐसा लगता है कि अभिनेत्री की मौत कार्डिएक अटैक से भी हो सकता है। डॉक्टर्स के मुताबिक एक्ट्रेस को जब अटैक आया होगा। तब उन्होंने चलने की कोशिश की होगी। जिसकी वजह से वह गिर गई और सिर पर चोट लग गई।

Aarya Banerjee

नौकरानी ने दी पुलिस को जानकारी

आपको बता दें शुक्रवार के दिन एक्ट्रेस की नौकरानी उनके घर पहुंची थी। काफी देर तक घंटी बजाने के बाद अभिनेत्री ने दरवाज़ा नहीं खोला साथ ही जब मेड ने उन्हें फोन किया उसका जवाब भी आर्या ने नहीं दिया। आर्या की तरफ से किसी भी तरह का जवाब ना मिलने पर उनकी नौकरानी ने झील पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद कार्रवाही करते हुए एक्ट्रेस के फ्लैट पर पुलिस कर्मियों ने दरवाज़ा तोड़ते हुओ घर में एंट्री की।

Aarya Banerjee

तालाशी के दौरान पुलिस को बेडरुम में एक्ट्रेस का शव बरामद हुआ। यह भी बता दें कि आर्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ ( Love Sex Aur Dhoka ) से की थी। इसके अलावा वह विद्या बालन ( Vidya Balan ) के साथ फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ( The Dirty Picture ) में शकीला के किरदार में दिखी थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qS6G4Y
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]