Devoleena Bhattacharjee ने दिव्या भटनागर के पति को दी धमकी, कहा- सामने आ हिम्मत है तो और मुंबई में काम लेकर दिखा
नई दिल्ली | टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का 7 दिसंबर को कोरोना के चलते निधन हो गया था। हालांकि उनके परिवार और दोस्तों का आरोप है कि ऐसा दिव्या पर उनके पति द्वारा अत्याचार के कारण हुआ। दिव्या के निधन से उनका पूरा परिवार गहरे सदमें में है। कई दोस्त भी उनके साथ हुए टॉर्चर की कहानी बयां कर रहे हैं। दिव्या की बेस्ट फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक नया वीडियो (Devoleena Bhattacharjee video) जारी करते हुए गगन पर खुली चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। देवोलीना ने बताया कि उनके पास कुछ सबूत भी हैं गगन के खिलाफ जिसके आधार पर उसे कड़ी सजा हो सकती है।
देवोलीना ने आगे कहा कि फैंस के साथ दिव्या चैट करती थी। उन्हें बताती थी कि गगन तू उसके साथ क्या कर रहा है। वो एक-एक बात लिखकर गई है। हमें दिव्या के फैंस वो चैट शेयर कर रहे हैं और तू उन्हें नहीं जानता। दिव्या इंतजार कर रही थी कि शायद तू सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हमने उसे खो दिया। बहुत सारी रिकॉर्डिंग्स हमारे पास हैं। अगर तुझे लगता है कि तू भाग निकलेगा तो हम कोशिश करेंगे कि पूरी जिंदगी की सजा मिले। चलो कोर्ट में आकर सामने से मिलो अगर तुम सही हो।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KjMgAT
Post A Comment
No comments :