Bigg Boss 14: Aly Goni के अस्थमा अटैक और सलमान खान के आंसू को लोगों ने बताया नकली, जैस्मिन भसीन के जाने के बाद हुए ट्रोल

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 में इन दिनों हर तरफ इमोशनल मूड चल रहा है। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के अचानक एविक्शन ने सभी को चौंका दिया। उनके जाने का दुख सिर्फ घरवालों को ही नहीं बल्कि अली गोनी और सलमान खान (Salman Khan) को भी हुआ। जहां एक तरफ अली गोनी (Aly Goni) जैस्मिन से लिपटकर रोए वहीं सलमान भी आंखों में आंसू लिए हुए दिखाई दिए। यहां तक कि अली को अस्थमा अटैक भी आ गया लेकिन अब उन्हें और सलमान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दोनों के भावुक होने को नकली बता दिया गया है।
जैस्मिन भसीन के जाने की खबर सुनते ही अली ने सलमान से कहा था कि उन्हें भी बाहर कर दिया जाए। वो खुद को रोने से रोक नहीं पा रहे थे। जैस्मिन ने उन्हें संभाला और कहा कि अब हिम्मत के साथ शो में आगे बढ़ना लेकिन अली कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। सलमान ने जैस्मिन को बाहर बुलाते हुए उन्हें सॉरी बोला था। लेकिन कुछ यूजर्स को ये सब सिर्फ एक नाटक भर लगा। कुछ लोगों का लगता है कि अली और सलमान के आंसू बिल्कुल नकली हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35xuUZ4
Post A Comment
No comments :