Sara Ali Khan की नए शख्स के साथ तस्वीर हुई वायरल, हाथों में हाथ डाले आईं नजर

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। सारा इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर वेकेशन का मजा ले रही हैं। इस दौरान उनकी एक नए शख्स के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सारा अली खान ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है। तस्वीर में वह शख्स के हाथों में हाथ डाले नजर आ रही हैं। दोनों को देखकर कहा जाता है कि दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत है। सारा की ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि सारा के साथ मौजूद शख्स उनके दोस्त जेहन हांडा हैं। तस्वीर में सारा वाइट फुल स्लीव्स टॉप में नजर आ रही हैं, तो वहीं उनके दोस्त पिंक हुडी और ऑरेंज ट्रैक पैंट में दिख रहे हैं।
Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म 'फाइटर' का ऐलान, देखें शानदार टीजर
इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, 'सारा गोल-मोल हो सकती हैं लेकिन जेहन एक टेलेटुबी हैं।' उनके इस पोस्ट पर अब तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35qJZvG
Post A Comment
No comments :