सारस डायलिसिस सेंटर की ओर टाटा स्टील ने बढ़ाया मदद का हाथ
![]() |
पुणे : टाटा स्टील डाऊनस्ट्रीम प्रॉडक्ट् की ओर से सारस डायलिसिस सेंटर को दो लाख ७५ हजार रुपयों की मदद की गई है. यह डायलिसिस सेंटर लायन्स क्लब ऑफ पूना सारसबाग चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है. यहां पर स्वच्छता और अच्छी बुनियादी सुविधा केवल २०० रुपये में उपलब्ध की जाती है, यह देखकर सभी ने इस सेंटर की सराहना की.
टाटा स्टील डाऊनस्ट्रीम प्रॉडक्ट्स के मैनेजिंग डाइरेक्टर अब्राहम स्टेफनोस, जनरल मैनेजर वेंकट पामपटवार, लायन्स क्लब ऑफ पूना चैरिटेबल ट्रस्ट के चेअरमन फतेचंद रांका, लायन्स क्लब के अध्यक्ष संतोष पटवा, सचिव कल्पेश पटणी, कन्व्हेनर तुषार मेहता, योगेश शहा, उत्कर्ष गांधी, राजेंद्र शहा, प्रविण ओसवाल, आशा ओसवाल, आशुतोष गुप्ता, पन्ना मेहता आदी उपस्थित थे
अब्राहम ने कहा कि, टाटा ग्रुप हमेशा ही सामाजिक कार्य के लिए अग्रेसर रहता है. जरूरतमंद लोगो के लिए यह डायलिसिस सेंटर चलाना ख़ुशी की बात है. हमारी और से जरुरत के मुताबिक आगे भी मदद दी जाएगी. वेंकट पामपटवार ने डायलिसिस सेंटर की तरफ से दी गई सेवाओं की जमकर तारिफ की और टाटा समुह के विविध सामाजिक कार्य के बारे में जानकारी दी.
फत्तेचंद रांका ने कहा कि, ११ साल से हम यह डायलिसिस सेंटर चला रहे है आर्थिक दृष्टि से अक्षम लोगों की जानकारी लेकर जरूरतमंद लोगो को हम सेवा देते है. यहां गरीब-जरुरतमंद मरिजों से कम से कम फीस लेकर डायलिसिस किया जाता है.
कोरोना संक्रमण में भी यह सेंटर शुरू था, उस वक्त हमने मरिजों से कोई शुल्क नही लिया. हमारे इसी कार्य का संज्ञान लेकर टाटा ग्रुप ने हमार मदद की है. इस मदद के लिए हम दिल से टाटा ग्रुप के सदैव आभारी रहेंगे.
क्लब के और भी बहुत सारे उपक्रम शुरू है तथा विभिन्न सामाजिक उपक्रम भविष्य में शुरू करने है. इन्हें साकार करने के लिए टाटा स्टील पहल करें, ऐसी अपेक्षा उन्होंने व्यक्त की.
टाटा ग्रुप के सहकारी कर्मी ने मरिजोंकी भेट ली संस्था के अध्यक्ष एस. पटवा ने स्वागत किया और आशा ओसवाल आभार प्रकट किए.
Post A Comment
No comments :