Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

कांग्रेस नेता ने पूछी कंगना रनौत की राजनीतिक योग्यता, एक्ट्रेस बोलीं- मैं लीड करने के लिए बेस्ट हूं

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना बॉलीवुड स्टार्स पर तो निशाना साधती ही हैं। साथ में वह दुनियाभर में चल रहे मुद्दों पर भी अपनी बात रखती हैं। ऐसे में अब राजस्थान से कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा ने कंगना की योग्यता पर सवाल उठाए हैं।

किसान आंदोलन को अब ऑस्कर विनर अमेरिकी एक्ट्रेस Susan Sarandon का मिला साथ, कही बड़ी बात

राजनीतिक योग्यता जानना चाहूंगा

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कंगना की एकेडमिक और राजनीतिक योग्यता जरूर जानना चाहूंगा। ऐसे में एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है। कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं हैरान हूं, कंगना के पास ऐसी कौन सी योग्यता है कि वे हर मुद्दे पर कमेंट करती हैं, या फिर वे सिर्फ सोशल मीडिया पर एक मोहरे की भूमिका अदा करती हैं। मैं कंगना की एकेडमिक और राजनीतिक योग्यता जरूर जानना चाहूंगा।'

लीड करने के लिए मैं बेस्ट हूं

इस पर कंगना ने कड़े तेवर में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कई बेवकूफों के बीच लीड करने के लिए वह सबसे योग्य हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता से कहा कि उन्हें अपनी रानी के आगे झुकने की जरूरत है। कंगना लिखती हैं, 'मेरी योग्यता...मैं तो खुद को एक आम इंसान मानती हूं लेकिन कई बेवकूफों के बीच सोशल मीडिया पर मैं लीड करने के लिए बेस्ट हूं। आपको अपनी रानी के सामने झुकने की जरूरत है।'

किसान आंदोलन के बीच Richa Chadha ने शेयर की खेतों में काम करती हुईं महिलाओं की वीडियो, पूछा- 'इन्हें हक नहीं विरोध करने का'

कंगना के इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। कुछ उनका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तो कंगना अपने आप को बेवकूफों की रानी बता रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इतना बड़ा जोक मैंने पहली बार सुना।' आपको बता दें कि देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर भी कंगना आए दिन ट्वीट करती रहती हैं। इस आंदोलन को लेकर ही उनकी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ से काफी बहस हुई थी। वहीं, तापसी पन्नू से भी वह भिड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं, अमेरिकन सिंगर रिहाना द्वारा किसानों के समर्थन करने पर कंगना ने उन्हें पॉर्न स्टार बता दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rwZ6fp
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]