डांस दीवाने के सेट पर 18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव, माधुरी दीक्षित, धर्मेश व तुषार हैं जज
मुंबई। बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों के साथ अब शोज के मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव आने लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' सीजन 3 के 18 क्रू मेंबर्स कोविड—19 पॉजिटिव आए हैं। इस शो को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर धर्मेश और तुषार कालिया हैं। हालांकि जजेज कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं।
संक्रमित क्रू को किया होम क्वारंटीन
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) के महासचिव अशोक दुबे के अनुसार, दो दिन पहले शो के 18 सदस्य इस सप्ताह की शूटिंग शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें सेट वर्कर्स, लाइटमैन, कैमरा अटैंडेंट, अस्सिटेंट डॉयरेक्टर्स, अस्सिटेंट ऑर्ट डॉयरेक्टर्स और कुछ प्रतिभागी भी हैं। इन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। शो का दूसरा शूट 5 अप्रेल के लिए तय किया गया है, जो शेड्यूल के अनुसार चलेगा। उनका कहना है कि सेट पर हर वीक शूटिंग शुरू होने से पहले कोरोना टेस्ट का प्रोविजन है। अगर इस टेस्ट में कोई पॉजिटिव आता है, तो उसे घर पर क्वारंटीन किया जाता है और दूसरा सदस्य उसकी जगह ले लेता है। एक बार संक्रमित होने वाला शख्य रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही काम पर वापसी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Dance Deewane शो पर पहुंची सान्या मल्होत्रा, बताया कोरियाग्राफर धर्मेश ने 6 साल पहले किया था रिजेक्ट
फिल्म जगत भी प्रभावित
टीवी शोज पर ही नहीं फिल्मी जगत के सितारों के लिए भी ये महीना कोरोना से लड़ने में निकला। बॉलीवुड से कोरोना संक्रमित होने वाले सेलेब्स में आमिर खान, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, तारा सुतारिया, परेश रावल, रमेश तुर्रानी, रणवीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक, सिद्धांत चतुर्वेदी, विक्रांत मैसी मनोज बाजपेयी व अन्य शामिल हैं। इनमें से कई सेलेब्स की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।
'डांस दीवाने' का तीसरा सीजन
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' का यह तीसरा सीजन है। इसके जजेज में माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर धर्मेश येलेंडे और तुषार कालिया हैं। राघव जुयाल इस शो के होस्ट हैं। पिछले एक दो वीक के दौरान रेमो डिसूजा भी जजेज के साथ सीट शेयर कर चुके हैं। इस शो में तीन कैटेगिरी में डांसर्स भाग ले रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए इसका नाम जनरेशन 1 ( Under 18 ) है और युवाओं के लिए जनरेशन 2 ( Under 35 )और तीसरी कैटेगिरी इससे ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए है। इस शो का प्रसारण 27 फरवरी से कलर्स टीवी पर हो रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QH2iIj
Post A Comment
No comments :