बालिका वधू फेम अविका गौर की वेडिंग फोटोज वायरल
नई दिल्ली। बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं जब से उन्होंने अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। तब से वह बोल्ड एंड ग्लैमरस अवतार से सोशल मीडिया पर लाइम लाइट चुराती हुई दिखाई देती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं। फोटो में वह एक्टर आदिल खान संग नज़र आ रही हैं। जहां अविका ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं आदिल ब्लैक टक्सीडो पहने दुल्हा बने नज़र आ रहे हैं। अविका ने ही इस तस्वीर को पोस्ट किया है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि अविका आदिल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी के चर्चे तेजी से हो रहे हैं।
अविका गौर ने शेयर की तस्वीर
सोशल मीडिया पर अविका गौर ने जो तस्वीर पोस्ट की है। उसमें वह आदिल खान संग चर्च में खड़ी है। इस दौरान उन्होंने वाइट कलर का गाउन और आदिल ने ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ है। दोनों ही एक-दूसरे का हाथ थामकर एक-दूसरी की आंखों में देख रहे हैं। फोटो में कपल के पीछे फदर भी खड़े हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अविका ने कैप्शन में लिखा है कि "फाइनली...#कादिल...Stay Tuned।" फोटो को देखने के बाद फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लू बिकनी में 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस Avika Gor ने दिया कातिलाना पोज, बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुईं आई नज़र
तस्वीर की सच्चाई
अब अविका गौर ने जो तस्वीर शेयर की है। उसमें चर्च में खड़े कपल को देख लग रहा है कि जैसे वह शादी कर रहे हैं। लेकिन सच तो यह है कि आदिल और अविका की शादी नहीं हुई है। बल्कि यह उनके अपकमिंग सॉन्ग वीडियो का एक सीन है। अविका ने हाल ही में आदिल संग एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है। जिसकी यह तस्वीर है। सॉन्ग का नाम 'कादिल' है। जिसमें अविका कादिल संग रोमांस करती हुईं नज़र आएंगी।
यह भी पढ़ें- बालिका वधू फेम Avika Gor ने ब्वायफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, सारेआम कही दिल की बात
मिलिंद चंदवानी को कर रही हैं डेट
वैसे अविका गौर शुरूआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन रही हैं। बीते साल ही अविका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर जानकारी दी थी कि वह रियलिटी शो रोडीज 17 के प्रतिभागी मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही है। साथ ही अविका ने यह भी क्लिर कर दिया था कि शादी को लेकर दोनों ने कोई प्लानिंग नहीं की है। लेकिन अक्सर अविका मिलिंद संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करती ही रहती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fkFngq
Post A Comment
No comments :