ग्लैमरस अंदाज में संजीदा शेख ने शेयर की लेटेस्ट तस्वीर

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की सबसे मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी है। संजीदा टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई म्यूजिक एलब्म में भी नज़र आ चुकी हैं। वैसे इन दिनों संजीदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं है। वहीं सोशल मीडिया पर संजीदा खूब एक्टिव हैं। कुछ समय पहले ही संजीदा ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया छाईं हुईं हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं संजीदा की लेटेस्ट पोस्ट।

संजीदा शेख ने की शेयर की कूल फोटो
एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वह डेनिम जींस के साथ ऑलिव कलर का ट्यूब टॉप पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं संजीदा के इस लुक को उनका हेयस्टाइल और भी खूबसूरत बना रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन में हार्ट आई वाला इमोजी बनाया है। संजीदा की इस तस्वीर पर अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके है।
यह भी पढ़ें- संजीदा- आमिर के झगड़े की खबरों के बीच सामने आई बड़ी खबर, स्टार्स की 4 महीने की एक बेटी है लेकिन...

पति आमिर अली संग अलग होने की आई खबरें
काफी समय पहले आमिर अली और संजीदा शेख के रिश्तों को लेकर सुर्खियों का बाज़ार गर्म था। बताया जा रहा था कि संजीदा आमिर से अलग हो रही हैं। वहीं दोनों के अलग होने का कारण एक्टर हर्षवर्धन राणे को बताया जा रहा था। हाल ही में हर्षवर्धन और संजीदा एक फिल्म में साथ नज़र आए थे। वहीं इन सब बातों के बीच आमिर और संजीदा ने बेटी के होने की खुशखबरी दी। आपको बता दें सरोगेसी के माध्यम से संजीदा और आमिर एक बेटी के माता-पिता बने हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2R3ogW5
Post A Comment
No comments :