Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

रवीना टंडन ने कोरोना पीड़ितों के लिए मुहैया कराए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, अस्पतालों पर उतारा गुस्सा

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की वजह देश की हालत बद से बदतर हो गई है। देश में एक दिन में कोरोना के कई नए मामले सामने आ रहे हैं। जिनती तेजी से देश में कोरोना के मामले में बढ़ रहे हैं। उतनी ही तेजी से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइंयों की कमी होती जा रही है। जिसकी वजह से हालत और भी खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां आगे आकर लोगों की मदद करने में जुट गईं हैं। इस बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी पीड़ितों की ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। साथ ही अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।

raveena_2.jpg

मदद के लिए आगे आईं रवीना टंडन

जानकारी के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लोगों की मदद करते हुए लोगों तक ऑक्सीजन से लेकर मेडिकल किट तक लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। रवीना ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही हैं। बताया जा रहा है कि 'एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज कर लोग उनसे मदद की गुहार लगा रही हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद वह लोगों की मदद में जुट गई हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है लोगों की मदद के लिए रवीना ने एक टीम भी बनाई है। जो हर एक मैसेज पर अपनी नज़र बनाए बैठी हैं।'

रवीना टंडन ने दी जानकारी

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चलो अब सहायता करते हैं, हम अपने देश पर आए घाव को भरना चाहते हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों को कहा कि 'जरूरत पड़ने पर मैसेज यहां करें।' एक्ट्रेस ने आगे पोस्ट में लिखा है कि 'कृपया सत्यापित लोगों की सहायता करें। आप और मैं मिलकर किसी की जान बचा सकते हैं। धन्यवाद।'

रवीना टंडन ने भेजे 300 सिलेंडर

वहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'आज जो भी देश में हो रहा है उस पर यकीन करना बहुत मुश्किलों सा होता जा रहा है।' एक्ट्रेस ने अस्पतालों पर गुस्सा करते हुए कहा कि 'लोगों को लूटा जा रहा है। उन्हें हर चीज़ के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं।' रवीना ने बताया कि 'वह ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रही हैं जो सीधे उन लोगों को भेजे जा सकते हैं जो इसका खर्च उठाने में असर्मथ हैं। हम इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन और एनजीओ के संपर्क में हैं। दिल्ली जाने के लिए पहली बार में हमारे 300 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं।' आपको बतातें चलें कि रवीना ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QSkCPd
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]