Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पिता जितेंद्र की एक शर्त की वजह से आज तक कुंवारी हैं एकता कपूर

नई दिल्ली। एकता कपूर को टेलीविजन की क्वीन कहा जाता है। आज वह अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। एकता ने कई सुपरहिट सीरियल्स बनाए हैं। वहीं, फिल्मों में भी वह अपना डंका बजा रही हैं। वह एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं। एकता ने महज 19 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं एकता कपूर इतनी सक्सेसफुल होने के बावजूद अब तक सिंगल क्यों हैं? तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर हम इसकी वजह बताते हैं-

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे नहीं, इनसे हुआ था सुशांत सिंह राजपूत को सच्चा प्यार

ekta_kapoor.jpg

पिता की एक शर्त के कारण हैं सिंगल
कई सुपरहिट सीरियल्स और फिल्में देने वालीं एकता कपूर 46 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। एक बार एकता कपूर ने खुद बताया था कि उन्होंने अपने पिता जितेंद्र की एक शर्त के कारण अब तक शादी नहीं की। वरना वो तो 22 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं। एकता कपूर ने कहा था, 'जब मेरी उम्र 17 साल की थी, तब मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि या तो शादी कर लो या फिर पार्टी करने के बजाय काम करो, जो मैं चाहता हूं। उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे पॉकेट मनी के अलावा और कुछ नहीं देंगे। इस वजह से मैंने पैसे कमाने के लिए एक एड एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था।'

ये भी पढ़ें: जब जया बच्चन ने शाहरुख खान को थप्पड़ मारने की कही थी बात

ekta_kapoor_1.jpg

हम जो सोचते हैं वो कभी नहीं होता
एकता कपूर ने आगे कहा, जिस तरह की परिस्थिति थी, 'उस समय मैं अच्छा फील कर रही थी। मैं सोचती थी कि मेरी लाइफ ठीक-ठाक ही रहेगी। 22 साल में शादी कर जिंदगी के मजे लूंगी। लेकिन दुर्भाग्य से कहें या किस्मत से हमें जो सोचते हैं वो कभी नहीं होता है। मैंने हम पांच नाम से शो के लिए पायलूट शूट कर उसे जी-टीवी को बेच दिया। जब ये ऑनएयर हुआ था उस वक्त मेरी उम्र 19 साल थी। शो हिट रहा और मेरे सभी रास्ते बदल गए। बता दें कि एकता कपूर साल 2019 में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। उनका एक बेटा है। जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रवि कपूर रखा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SaFbqX
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]