पर्ल वी पुरी मामले को लेकर निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्य के बीच छिड़ी जंग
नई दिल्ली। इन दिनों नागिन फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर POSCO के तहत एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में टीवी इंडस्ट्री से कई लोग पर्ल के सपोर्ट में आगे आए हैं। वहीं, कुछ लोग पर्ल का सपोर्ट करते हुए बच्ची के लिए आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। ऐसे में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने उन लोगों पर निशाना साधा है। जिसके बाद उनके और एक्ट्रेस निया शर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है।
ये भी पढ़ें: टीवी की ये खूंखार सास पर्दे के पीछे जीती हैं बिल्कुल अलग जिंदगी
कुछ तो इंसानियत रखो
देवोलीना भट्टाचार्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘मां बाप ने इंसानियत सिखाई होती तो जाकर सात साल की बच्ची के मां के इंस्टा अकाउंट पे गधों की तरह कमेंट करने से पहले 100 बार सोचते।' अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कुछ तो इंसानियत रखो। कैसे गंदे लोग हो तुम लोग। डिक्शनरी खोलो और इम्पैथी शब्द का मतलब देखो। इस फालतू बातों को बंद करो और कोर्ट को अपना फैसला करने दो। सच में इंसानियत खत्म हो गई है।’
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cJryWP
Post A Comment
No comments :