Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जब क्रिकेटर युवराज सिंह ने बताई दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप की वजह

मुंबई। क्रिकेटर्स का बॉलीवुड एक्ट्रसेस की तरफ अट्रैक्शन नया नहीं है। देश में क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते क्रिकेटर्स को भी बॉलीवुड सेलेब्स जैसी फेम मिलती है। देखा गया है कि कई क्रिकेटर्स ने एक्ट्रेसेस से नजदीकियां बढ़ाई। कुछ को सफलता मिली और शादी के बंधन में बंध गए। कुछ किस्से ऐसे भी हैं कि वे परवान नहीं चढ़ पाए। उनमें से एक है क्रिकेटर युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण का किस्सा। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों एक की एक जमाने में अफेयर को लेकर चर्चाएं होती थींं। आइए जानते हैं तब इस बारे में क्या बोला था युवराज सिंह ने—

दीपिका को पसंद नहीं आया युवराज का पजेसिव नेचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण की मुलाकात 2007 के दौरान टी—20 विश्व कप के दौरान हुई। दोनों को कई इवेंट्स में मुलाकातों के दौरान साथ देखा गया। कहा जाता है कि युवराज सिंह ने अपने लंबे बाल भी दीपिका के कहने पर छोटे करवाए थे। दोनोंं के बारे में उड़ी अफेयर की खबरें बहुत ज्यादा समय तक टिक नहीं पाईं और कहा गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका को युवराज को पजेसिव नेचर पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें : ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर को लेकर किए थे कई खुलासे

'एक-दूसरे को जानने के लिए समय नहीं निकाल पाए'
इस बारे में द टेलिग्राफ से बातचीत में युवराज सिंह ने अपना पक्ष रखा था। क्रिकेटर ने दीपिका को लेकर सवाल के जवाब में कहा था,'मैं दक्षिण अफ्रीका से लौटा ही था ओर हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मुंबई में मिले। हमने एक-दूसरे को पसंद किया और ज्यादा जानने की इच्छा थी। लेकिन हमने एक-दूसरे को जानने के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बिताया। जैसे—जैसे चीजें जाती गईं, वह आगे बढ़ गई और मैं भी।' युवराज ने दीपिका के एक्टर रणबीर कपूर के साथ आगे बढ़ने को लेकर बिना नाम लिया कहा,'वह मेरे साथ थी और अब वह दूसरे व्यक्ति के साथ आगे बढ़ गई है। मेरा अनुमान है कि यह उसकी व्यक्तिगत पंसद है। अगर रिलेशनशिप से बाहर निकलना चाहता है, तो दूसरा व्यक्ति इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा, बस तथ्य बता रहा हूंं।'

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण से पहले इन एक्ट्रेसेज़ पर दिल हार बैठे थे रणवीर सिंह

गौरतलब है कि युवराज ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की। वहीं, दीपिका ने एक्टर रणवीर सिंह से विवाह रचाया। दूसरी तरफ, रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gg9B2V
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]