Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

आयशा टाकिया के चेहरे का हुआ बुरा हाल, तस्वीर देखकर पहचानना मुश्किल

नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, सेलेब्स का फेशियल सर्जरी करवाना बेहद आम है। कई एक्ट्रेसेस ने सर्जरी करवाकर अपना लुक पूरी तरह बदल दिया। कुछ की सर्जरी कामयाब होती है तो वहीं किसी का चेहरा सर्जरी के कारण काफी बदल गया। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आशया टाकिया का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपने होठों की सर्जरी करवाई है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिस पर वह जमकर ट्रोल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: क्या कटरीना कैफ करने जा रही हैं शादी? सलमान के स्टाइलिस्ट ने खोला राज

ayesha_takia1.jpg

आयशा टाकिया की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में आयशा आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। तस्वीरों में उनके लिप्स काफी बड़े लग रहे हैं। उनके लिप्स पहले से काफी अजीब हो गए हैं। उनकी ये तस्वीरें देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं।

ayesha_takia.jpg

आयशा टाकिया ने जब फिल्मों में कदम रखा था, तब उनका चेहरा काफी अलग लगता था। लेकिन लिप सर्जरी करवाने के बाद उनका चेहरा बदल गया है। ऐसे में लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'चेहरा बर्बाद कर दिया आपने।' एक यूजर ने लिखा, 'पहले ही अच्छे दिखते थे।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इन्होंने खुद के साथ क्या कर लिया है। ये पहले बहुत सुंदर दिखती थीं।' तो किसी ने लिखा, 'आपने अपने लिप्स बिगाड़ लिए हैं।'

ये भी पढ़ें: महिमा चौधरी का छलका दर्द, लिएंडर पेस से मिले धोखे को भूल नहीं पाईं एक्ट्रेस

ayesha_takia_3.jpg

बता दें कि आयशा टाकिया ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में वत्‍सल सेठ थे। पहली ही फिल्म से आयशा ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। इसके बाद आयशा को साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड से काफी पॉपुलैरिटी मिली। इस फिल्ंम में वह सलमान खान के साथ नजर आई थीं। साल 2014 में आयशा ने फरहान आजमी से शादी कर ली। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। आयशा का एक बेटा भी है, जिसका नाम मिखाइल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ihNtpT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]