Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सनी देओल की एक शरारत से गुस्से में लाल हो गए थे धर्मेंद्र, जमकर कर दी थी अपने बेटे की पिटाई

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी शानदार फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों और डायलॉग्स को आज भी लोग याद किया करते हैं। धर्मेंद्र ने जितने अच्छे अभिनेता हैं। उतने ही अच्छे वो पिता भी साबित हुए हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जितना ऑडियंस धर्मेंद्र से डरती थी। उतनी ही ऑडियंस भी डरती थी। बताया जाता है कि धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी तो उनके सामने बैठते तक नहीं थे। एक बार धर्मेंद्र को सनी देओल पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उन्हें खूब मारा। जानिए पूरा किस्सा।

सनी देओल की कर दी थी पिटाई

दरअसल, कुछ समय पहले धर्मेंद्र एक शो पर पहुंचे थे। जहां उनके साथ एक रेपिड फायर राउंड खेला गया। शो के होस्ट मनीष पॉल थे। मनीष ने जब धर्मेंद्र से उनके दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने बड़े ही गर्व के साथ कहा कि 'सनी उनकी बाईं आंख हैं तो बॉबी उनकी दाईं आंख हैं।

बातों ही बातों में धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार सनी खेलने के लिए एक बंदूक खरीद लाया था। बंदूक से खेलते हुए सनी ने घर के सारे शीशे तोड़ डाले। ये देख उन्हें बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सनी को पीटना शुरू कर दिया।'

 

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये दो बड़े स्टार्स जब पकड़े गए होटल रूम में तो करनी पड़ी शादी

सनी की पिटाई करने के बाद हुआ बहुत दुख

धर्मेंद्र ने आगे बताया कि 'सनी को पीटने के बाद उन्हें बहुत दुख हुआ। वह आज भी जब उस पल को याद करते हैं तो उन्हें अंदर से काफी तकलीफ महसूस होती है।' धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'वो चाहते हैं कि उनके दोनों ही बेटे उनके साथ वक्त बिताया करें, लेकिन वो उनसे इतना डरते हैं कि वो उनके पास बैठना तक में भी डरते हैं।'

आपको बता दें जल्द ही धर्मेंद्र सनी और बॉबी संग फिल्म 'अपने 2' में दिखाई देंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके पोते करण देओल भी नज़र आएंगे।

 

यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस और एक्टिंग करना, गुस्से में नहीं देखी थी बेटी ईशा की फिल्म

नहीं पसंद बेटियों का छोटे कपड़े पहनना

आपको बता दें धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी। उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी। हेमा संग धर्मेंद्र की दो बेटियां हुईं। सनी और बॉबी ही नहीं बल्कि ईशा देओल और आहना देओल भी पिता धर्मेंद्र से खूब डरती हैं। एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि उनके पिता को छोटे कपड़े पहनना बिल्कुल भी पंसद नहीं था। इसलिए जब भी वो घर आते थे। वो दोनों हमेशा सूट-सलवार ही पहना करती थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U3MH7R
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]