जब शाहरुख खान से पूछा गया,'कभी पत्नी को दिया है धोखा?' एक्टर ने किया वाइफ से किए वादे का खुलासा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर कई तरह की अफवाहें उनके करियर के शुरूआती दौर से उड़ने लगी थीं। जब वे बड़े स्टार बन गए, तो ऐसी खबरों मे इजाफा होता चला गया। शाहरुख के प्रियंका चोपड़ा से अफेयर और उनके गे होने को लेकर खूब खबरें चर्चा में रहीं थीं। हालांकि एक्टर ने हमेशा खुद से जुड़ी गॉसिप को बड़ी सफाई से नकारा भी। एक इंटरव्यू में शाहरुख से जब उनकी पत्नी गौरी को कभी चीट करने को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेता ने न केवल शानदार जवाब दिया बल्कि यह भी बताया कि उन्होंने इसे लेकर अपनी पत्नी से एक वादा किया हुआ है।
'कभी किसी को धोखा देने की इच्छा नहीं हुई'
साल 2018 में जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अपनी पत्नी गौरी को कभी धोखा दिया है? इस पर अभिनेता ने कहा था,'मैं धोखा नहीं देता। मेरी कभी भी किसी को आर्थिक, मानसिक या रोमांटिक धोखा देने की इच्छा नहीं रही। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि मैं नैतिक रूप से सबसे ज्यादा सही आदमी हूं। मुझे लगता है कि धोखा देना बहुत नीची चीज है। मेरी समस्या ये है कि मैं ना नहीं कह सकता हूं। किसी के साथ कुछ समय के लिए संबंध बनाना और फिर उसे छोड़ देना... ये मुझे बहुत परेशान करेगा। वैसे भी अफेयर करना और धोखा करने का अब मेरा समय नहीं है। क्योंकि मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, इसलिए लोग कहेंगे कि मैं गे हूं। अगर अब मैं ये कहूंगा कि किसी को धोखा नहीं दिया तो लोग कहेेंगे कि झूठ बोल रहा है।'
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए रखीं 7 शर्तें
गौरी से किया था वादा
इस बातचीत के दौरान शाहरुख ने गौरी खान से किया एक वादे का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा था,'मैंने मेरी पत्नी से वादा किया कि तुम मेरे साथ किसी भी पार्टी में यह चिंता किए बिना मेरे साथ जा सकती हो कि उस कमरे में किसी भी महिला के साथ में नहीं सोया। उस कमरे में ऐसी कोई लड़की नहीं होगी, जो तुमसे आकर ये कहे कि वह मुझे तुमसे ज्यादा जानती है। ये वादा मैंने अपने दिल में किया था। अभी भी मैं मेरे साथ काम करने वाली कई लड़कियों से प्यार करता हूं, लेकिन इसमें शारीरिक पहलू होना जरूरी नहीं है।'
यह भी पढ़ें : फैन ने शाहरुख से पूछा- 'आप भी हमारी तरह बेरोजगार हैं क्या?' किंग खान के जवाब ने जीता दिल
'लड़कियों से फ्लर्ट नहीं कर सकता'
जब शाहरुख से पूछा गया कि काल्पनिक रूप से कहा जाए कि आप जिस महिला के साथ चाहें संबंध बना सकते हैं, क्या आप नहीं बना सकते? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा,'काल्पनिक रूप से तो हां। मैं इसे काल्पनिक ही रखना चाहूंगा। क्योंकि सोचिए अगर ऐसा हुआ और मैं फेल हो गया तो ये कितना खराब होगा। ये मेरी इमेज को तोड़ देगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं कभी भी किसी लड़की के पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका और न ही बात करने की हिम्मत कर सका। मेरी पत्नी ही वह पहली लड़की है जिससे मैंने डांस करने के लिए कहा था। मुझे डर भी लग रहा था कि कहीं वह मना न कर दे। अगर उसने मुझे मना किया होता, तो मैं आज भी बैचलर होता। मैं लड़कियों को अप्रोच नहीं कर सकता और न ही उनसे फ्लर्ट कर सकता हूं। मैं एक लड़की को आकर्षित कर सकता हूं। मैं नेचुरली ऐसा ही हूं। मैं एक जेंटलमैन हूं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kpSHlU
Post A Comment
No comments :