Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

अविका गौर के साथ 'सीक्रेट बेबी' की खबर पर बोलीं मनीष रायसिंघन की पत्नी, 'एक है, दूसरा भी संभाल लूंगी'

मुंबई। टीवी शो 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अविका गौर और 'ससुराल सिमर का' में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता मनीष रायसिंघन को लेकर लम्बे समय से एक अफवाह चर्चा में रहती है। कहा जाता है कि अविका गौर और मनीष का सीक्रेट अफेयर रहा है और उनके एक बच्चा भी है। हाल ही मनीष रायसिंघन की पत्नी संगीता चौहान ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'बेचारा कहां भटक रहा होगा, मुझे देदो। एक संभाल रही हूं, दूसरा भी संभाल लूंगी।'

'अभी वो खुद बच्ची है'
मनीष रायसिंघन और संगीता चौहान ने हाल ही एक इंटरव्यू में अविका के 'सीक्रेट बेबी' की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। मनीष ने कहा,'संभाल के कहीं रखा था... कहां है? मिल नहीं रहा है, यहीं कहीं होगा। मुझे नहीं पता कि कैस ये अजीब बात सामने आई और ये बहुत ही बकवास है। हम इस पर हंस रहे थे। ऐसे सवालों को सुना भी नहीं जा सकता। बच्चा? अभी वो खुद बच्ची है यार। मेरा मतलब है कि अब बड़ी हो गई है। शायद 24-25 साल की है। लेकिन सीक्रेट बच्चा रखेंगे कहां? लॉकडाउन में किधर छुपाएंगे।' संगीता ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा,' बेचारा कहां भटक रहा होगा, मुझे देदो। एक संभाल रही हूं, दूसरा भी संभाल लूंगी।'

यह भी पढ़ें : शो 'बालिका वधू' के नए सीज़न में नहीं दिखाई देंगी अविका गौर! इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

'मेरे पापा से थोड़ा छोटा है वो'
पिछले महीने ही इन अफवाहों पर अविका गौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अविका ने कहा था,'ये असंभव है! ऐसे आर्टिकल थे कि हमने बच्चा कहीं छुपा के रखा है। हम क्लोज थे और अब भी हैं। वे मेरे जीवन में अपना स्थान हमेशा रखेंगे। 13 साल की उम्र से वे मेरी जर्नी में साथ हैं, वह सबसे करीबी मित्र हैं। वह मुझसे 18 साल बड़े हैं। यहां तक कि अब भी लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है तो मैं कहती हूं, यार, मेरे पापा से थोड़ा छोटा है वो।'

यह भी पढ़ें : बालिका वधू फेम Avika Gor ने ब्वायफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, सारेआम कही दिल की बात

'दूरी बनाए रखने का कोई फायदा नहीं'

अविका ने कहा कि शुरूआत में ऐसी अफवाहों से प्रभावित होती थी और दो सप्ताह तक मैंने उनसे बात नहीं की। लेकिन फिर से ये मीडिया में आना शुरू हो गया है, इसलिए हमने तय किया कि दूरी बनाए रखने का कोई फायदा नहीं है।' गौरतलब है कि अविका इन दिनों रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं। दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार कर चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V2DBZh
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]