तुर्की में टाइगर 3 की रैप अप पार्टी, सलमान खान ने 'जीने के है चार दिन' पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ ट्रेंड
नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। टीम पिछले महीने खूबसूरत जगह के लिए रवाना हुई थी और तब से वहां से बहुत सारे अपडेट साझा किए जा कर रहे है। शूटिंग की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती थीं। अब ट्विटर पर सलमान खान के डांस का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है।
इससे पहले आज सुबह सलमान ने कप्पाडोसिया से एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वो हुड वाली जैकेट पहने सूर्योदय का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की शूटिंग पूरी करने के बाद, सलमान और कैटरीना शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए वियना जा सकते हैं। टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XbSXvB
Post A Comment
No comments :