शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को फराह खान ने लगाई थी फटकार, बार-बार गलती कर रहे थे एक्टर
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे है। अपने सवाल जवाब से हर कंटेस्टेंट को घूमा देने वाले बिग बी इस बार खुद शुक्रवार के दिन आने वाले इन दो मेहमानों के बीच फंसते नजर आएंगे। क्योंकि इस सप्ताह के स्पेशल शुक्रवार में हॉट सीट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर व डायरेक्टर फराह खान बैठे नजर आएंगी। दोनों उस दौरान ना केवल बिग बी के सवालों का जवाब देंगी, बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कुछ राज का खुलासा करते भी नजर आएंगी।
झिझक गई फराह –
अमिताभ ने बताया कि यह बात स समय की है जब ‘कभी अलविदा न कहना’ मूवी के गाने ‘रॉक एंड रोल सोनिये’ की शूंटिग कर रहे थे। जिस पर उन्हें एक सीन करना था जिसमें टोपी को एक तरह से उछालकर सिर पर रखना था। बार-बार कोशिश करने के बावजूद अमिताभ टोपी का तालमेल सही नही कर पा रहे थे। तब फरहा से उन्हें डांट पड़ी थी। इस बात पर फराह ने झिझकते हुए कहा कि उन्होंने अमिताभ को नहीं अभिषेक को डांटा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3C4pHGh
Post A Comment
No comments :