असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड ग्लैमरस है अनुपमा सीरियल की बहू किंचल, बाथरूम से शेयर की हॉट फोटो
नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो की बात करें तो इन दिनों सीरियल 'अनुपमा' खूब चर्चा में हैं। शो अनुपमा को घर-घर में काफी पसंद किया जा रहा है। शो में अनुपमा का मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सबकी फेवरेट भी बन तुकी हैं। खास बात ये है कि इस सीरियल के सभी पात्रों को खूब पसंद किया जा रहा है। फिर चाहे वो अनुपमा की सास, ससुर, एक्स हसबैंड, सौतन, बेटे, बेटी और बहूएं क्यों ना हों। सभी किसी ना किसी वजह से दर्शकों के दिल में जगह बना चुके हैं। शो में अनुपमा की बड़ी बहू किंचल भी उन्हीं में से एक हैं। जो शो में अपने संस्कारों से लोगों का जीत चुकी हैं, लेकिन असल जिंदगी में अनुपमा की ये बहू काफी ग्लैमरस है।
यह भी पढ़ें- यश दासगुप्ता हैं नुसरत जहां के बेटे के पिता! बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन ने उठा इस राज से पर्दा
निधी शाह का ग्लैमरस अंदाज
पिंक साइड कट लॉन्ग स्कर्ट और फ्लोरल क्रॉप टॉप में भी बेहद बोल्ड लग रही हैं। इस तस्वीर में निधी का बोल्ड अंदाज सभी को दीवाना बना रहा है। अनुपमा की संस्करी बहू निधी का ये अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आता है। इंस्टाग्राम पर निधी के मिलिनयन फॉलोअर्स हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zd1R9f
Post A Comment
No comments :