सिर के नीचे जूते रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हुए बिग बी
नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक के नाम से पूरी दुनिया में प्रचलित हैं। अमिताभ बच्चन सफलता की बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं। जहां आज ना उनके पास काम की कमी है और ना ही मंहगे कपड़े, गाड़ियां, और घर की जरूरत है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन ने काफी मेहनत की है। यहां तक पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन रास्ते में आने वाली हर पीढ़ा को सहा है। एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन के पास पैसे नहीं हुआ करते थे। जूतों से तकिया बनकर वो उस पर सोया करते थे। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया।
यह भी पढ़ें- जब एक लड़की के लिए अमिताभ बच्चन ने मार दिया था रेखा को जोरदार थप्पड़
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म ब्रह्मास्त्र, द इंटर्न, प्रोजेक्ट के, झुंड, और ज्वैल ऑफ इंडिया में दिखाई देंगे। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बिग एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर संग दिखाई देंगे। फिलहाल अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tOlinT
Post A Comment
No comments :