Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जब एक लड़की के लिए अमिताभ बच्चन ने मार दिया था रेखा को जोरदार थप्पड़

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के कई किस्से सालों बाद खूब सुनने को मिलते हैं। कई ऐसी बातें जिन्हें जानकर लोग दंग रह जाते हैं। एक वक्त था जब रेखा अमिताभ बच्चन के प्यार में दीवानी हो गई थीं। बिग बी की पत्नी जया बच्चन से भी इस रिश्ते की पूरी खबर थी। बताया जाता है कि जया बच्चन ही वो शख्स हैं जिनकी वजह से अमिताभ बच्चन और रेखा फिर कभी बड़े पर्दे पर साथ नहीं दिखाई दिए। आज भी बिग बी और रेखा के बीच अजीब सी दूरी है। रेखा के जीवन पर आधारित किताब में अमिताभ और रेखा से जुड़ा एक किस्सा है। जिसमें बताया गया है कि एक लड़की के लिए अमिताभ बच्चन रेखा तक तो थप्पड़ मार दिया था।

r_1.jpg

रेखा के बाद इरानियन डांसर पर आया अमिताभ बच्चन का दिल

दरअसल, एक्ट्रेस रेखा की बुक 'रेखा द अनटोल्ड स्टोरी' पर में उनकी जिंदगी के कई राज का जिक्र किया गया है। वहीं किताब में कई ऐसी बातें भी हैं जिन्हें रेखा ने कभी नहीं माना। 80 के दशक में अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार परवान चढ़ चुका था। मशहूर वेवसाइट लहरें की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन उस वक्त शादीशुदा थे। उन्होंने एक्ट्रेस जया प्रदा संग शादी की थी। इस बात की परवाह ना करते हुए भी अमिताभ बच्चन रेखा को दिल दे बैठे। इसी बीच फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल इरानियन डांसर पर आ गया। फिल्म के एक गाने में नेली नामक इस डांसर ने बहुत जबरदस्त डांस किया था।

r_2.jpg

यह भी पढ़े- अमिताभ-रेखा को साथ में देख भड़क उठी थी जया, सबके सामने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़

रेखा को अमिताभ बच्चन ने जोरदार थप्पड़

धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और इरानियन के अफेरर्स के चर्चे रेखा तक भी आने लगे। अमिताभ बच्चन के अफेयर्स की खबर जब रेखा को लगी तो वो परेशान होने लगी। एक दिन रेखा फिर लावारिश के सेट पर ही पहुंच गई। इरानियन संग अफेयर्स की खबरों पर रेखा ने अमिताभ से सफाई मांगी। किताब के मुताबिक रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच खूब बहस हुई और अमिताभ बच्चन ने रेखा को जोरदार थप्पड़ तक जड़ दिया।

r_3.jpg

यह भी पढ़ें- रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरों पर जया बच्चन का हैरान कर देने वाला बयान

रेखा ने बड़ा फैसला

अमिताभ बच्चन के थप्पड़ का जवाब वहां तो रेखा ने नहीं दिया, लेकिन वापस आने के बाद रेखा ने फिल्म सिलसिला में काम करने से मना कर दिया। फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा समझ गए थे कि रेखा ने ये फैसला गुस्से में लिया है। बाद में यश चोपड़ा जी ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा संग बात की और तीनों को फिल्म में काम करने के मनाया। 'सिलसिला' रेखा और अमिताभ बच्चन की आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zihaNW
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]