Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी का दूसरा फोटो आया सामने, क्या हो गई हैं शादी? जाने पूरी सच्चाई

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी तो दर्शकों को एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म में ही पसंद आ गई थी, लेकिन अब तो दोनों ने शादी भी रचा ली है। ये सुनकर आप भी चौंक गए ना। दरअसल ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरें और उनके साथ लिखे पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हो चुकी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी को सलमान खान की दुल्हनिया बनाया गया है। लगता हैं सलमान खान के फैंस तहे दिल से चाहते हैं कि सलमान खान शादी करें तभी तो तभी तो एक्टर की फेक वेडिंग फोटोज को बार बार क्रिएट किया जा रहा है।

पिछले दिनों सामने आई सोनाक्षी और सलमान तो आपने देखी ही होगी। लेकिन इस बार बनाने वाला थोड़ा सा चूक गया क्योंकि इस तस्वीर में यह पहचान पाना काफी आसान है कि ये कहा से ली गई है। पिछले दिनों दोनों की शादी की ऐसे ही एक फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसे लेकर ये दावा किया गया था कि सलमान और सोनाक्षी ने शादी कर ली है।

इससे पहले जो तस्वीर वायरल हुई थी उस पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी सफाई दी थी। सोनाक्षी ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा कि क्या आप इतने मूर्ख हैं कि आप वास्तविक और फेक फोटो के बीच में अंतर नहीं बता सकते हैं? इसके साथ उन्होंने तीन हंसने वाले इमोजी भी पोस्ट किए थे। सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान ने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है। और तीनों में सोनाक्षी को काम को सराहा गया है। सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आई थीं जो पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। जिनमें 'टाइगर 3', 'किक 2', 'कभी ईद कभी दिवाली', 'डांसिंग डैड', 'पवन पुत्र भाईजान', 'दबंग 4' जैसी बिग बजट फिल्मों का नाम शामिल है। फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें-जब सलमान खान को शूटिंग के दौरान पहननी पड़ीं थी लड़कियों वाली 5-6 लेगिंग्स, बेहद मजेदार है किस्सा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WEPd7pX
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

1 comment :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]