Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

लाल शर्ट में आपने भाई के साथ बैठा ये बच्चा है सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस का पति, खुद भी है बड़ा स्टार..पहचानें?

आप भले ही बॉलीवुड की फिल्मों के दीवाने हों, अपने फेवरेट स्टार को एक झलक में ही पहचान जाते हों लेकिन कई स्टार्स ऐसे हैं जिनको आप उनकी बचपन की फोटोज में पहचान सकते हैं। वहीं कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटी को पहचानना ही मुश्किल हो जाता है। अब तेंदुए जैसी शर्ट पहने इस बच्चे को ही देख लीजिए। अगर हम आपको इसे पहचानने को बोले कि ये कौन सा स्टार है तो आप शायद ही इसे पहचान पाओगे। वहीं अगर हम इसका नाम आपको बता दें तो आप कहोगे अरे ये वो है। ये बच्चा बॉलीवुड का बहुत बड़ा स्टार बन चुका है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन का ये पति भी है। अब भी आप नहीं पहचान सके तो चलिए हम बताते हैं।

vicky.jpg

हम जिस बच्चे की फोटो दिखाकर आपसे पहचानने को कह रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उरी फिल्म से फेमस हुए विक्की कौशल हैं। जी हां ये सुपर स्टार विक्की कौशल हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘राजी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके विक्की किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विक्की कौशल का जन्म मुंबई में हुआ है। वो 33 साल के हैं और 16 मई 1988 को जन्मे हैं। उनके पिता शाम कौशल भी जाने माने स्टंटमैन हैं। शाम कौशल को फिल्मी दुनिया में लाने वाले अजय देवगन के पिता वीरू देवगन थे। जब शाम का बुरा दौर चल रहा था, तब वीरू ने ही उनको सहारा दिया था। इसके बाद शाम ने खुद को स्थापित कर लिया। मुंबई में ही उनके बेटे विक्की भी पले बढ़े और उन्होंने भी फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया।

यह भी पढ़ें- सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी का दूसरा फोटो आया सामने, क्या हो गई हैं शादी? जाने पूरी सच्चाई

विक्की कौशल की शादी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन कैटरीना कैफ से हुई है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसकी भनक मीडिया तक को नहीं लगी थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया। पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को दोनों एक दूजे के हो गए। दोनों की शादी की खूब चर्चा भी हुई थी और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनको आशीर्वाद देने पहुंचे थे। वैसे आपको बता दें कि विक्की अपनी पत्नी कैट से उम्र में छोटे हैं।

यह भी पढ़ें-जब सलमान खान को शूटिंग के दौरान पहननी पड़ीं थी लड़कियों वाली 5-6 लेगिंग्स, बेहद मजेदार है किस्सा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/obTOfPS
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]