साउथ सुपरस्टार धनुष की Raanjhanaa पसंद आई तो उनकी ये 9 बढ़िया फ़िल्में भी देख डालिए
साउथ के इस मशहुर एक्टर की लिस्ट में धनुष का भी नाम आता हैं धनुष ने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं अभिनेता। उनकी हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म अतरंगी रे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सारा अली खान साथ में नज़र आए थे।
साउथ के एक्टर धनुष केवल बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि बेहतर गायक भी हैं। नका गाया हुआ गाना ‘वाय दिस कोलावरी दी’ लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय हुआ था। इस बात से आप इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेता कितने ज्यादा टैलेंटेड हैं। अगर आप धनुष की फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो उन की ये 9 बेस्ट फ़िल्में आपको जरूर देखना चाहिए. जिसमें एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलता है
Asuran
साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया गया था। इस फिल्म के लिए धनुष को बेस्ट अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला हैं। जिसकी IMDb रेटिंग 8.6 हैं।
Vada Chennai
इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को भी दर्शको की और से काफी ज्यादा प्यार किया गया था। यह एक तमिल क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। इस फिल्म के लिए भी धनुष को कई पुरस्कार मिले। यह फिल्म एक बार देखना तो बनता है।
Karnan
इस फिल्म की जितनी तारिफ करें उतनी तारिख कम हैं। कर्णन (2021) एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। जिसकी IMDb रेटिंग 8.2 हैं। इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर काफी तहड़ी कमाई की थी।
Aadukalam
इश फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। इस फिल्म में धनुष के अलावा भी बॅालीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने लीड रोल निभाया हैं। इस फिल्म को भी काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं।
Pudhupettai
यह फिल्म साल 2006 रिलीज हुई यह एक रोमांटिक एक्शन मूवी हैं। यह फिल्म भी धनुष की बेस्ट फिल्म के लिस्ट में आती हैं। धनुष के अलावा सोनिया अग्रवाल, स्नेहा, विजय सेतुपति भी फिल्म का हिस्सा हैं।
Raanjhanaa
इस फिल्म की बात करें तो साल 2013 में रिलीज हुई रांझणा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैं। यह फिल्म भी देखना बनता हैं। धनुष की यह पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म हैं। इस फिल्म को काफी ज्यादा पंसद किया गया हैं।
Mariyan
यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भी दर्शकों दारा काफी ज्यादा प्यार किया गया हैं। फिल्म की कहानी में मुख्य किरदार परिवार का कर्ज चुकाने के लिए सूडान में एक तेल कंपनी में काम करने जाता हैं।
Maari
यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई मारी एक एक्शन, कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। धनुष के अलावा खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल लीड रोल में नज़र आए हैं। इनकी जोरी को काफी ज्यादा पंसद किया गया था।
Kodi
यह एक एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म हैं। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुए हैं। धनुष के अलावा अनुपमा परमेस्वरन, त्रिशा, काली वेंकट भी फिल्म का हिस्सा हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sde2fMg
Post A Comment
No comments :