गुवाहाटी से ही सियासी लड़ाई लड़ेगा शिंदे कैंप, 5 जुलाई तक रेडिसन ब्लू होटल में रुकने की योजना !
मुंबई। महाराष्ट्र की सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की सियासी लड़ाई महाराष्ट्र के साथ-साथ असम से लड़ी जा रही है। क्योंकि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में अपना डेरा जमाए हुए हैं। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे कैंप को अयोग्यता कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट से 11 जुलाई तक की राहत मिली। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि बागी विधायकों ने रेडिसन ब्लू होटल में रुकने की अपनी योजना को 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
इसे भी पढ़ें: 'बागी विधायकों पर आती है शर्म, बाढ़ के बीच में उठा रहे आनंद', आदित्य ठाकरे बोले- हमें हमारे लोगों ने दिया धोखा
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एकनाथ शिंदे कैंप ने गुवाहाटी के होटल में अपने प्रवास को 5 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। जहां पर बागी विधायकों की अयोग्यता कार्रवाई पर 11 जुलाई तक की रोक लग गई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा ने कोर कमिटी की बैठक की। ऐसे में पार्टी ने वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाई। इस बैठक में एकनाथ शिंदे ने दावे पर भी चर्चा हुई, जिसमें शिंदे ने कहा था कि उनका गुट ही असली शिवसेना है।
इसे भी पढ़ें: शिंदे के दावे पर भाजपा की बैठक में हुई चर्चा, इंतजार के मूड में नजर आ रही पार्टी, महाराष्ट्र और जनता के हित में लेगी निर्णय
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एमवीए सरकार के खिलाफ शुरू हुई बगावत को एक हफ्ते हो रहे हैं। उनका तीन दर्जन से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा है। दोनों ही पक्ष अपने रुख पर अड़े हुए हैं और लंबी लड़ाई के लिए तैयार दिख रहे हैं। शिवसेना जहां बागी विधायकों को मुंबई आने की चुनौती दे रही है, वहीं बागी विधायक का अभी गुवाहाटी में रुकने का अभी और मन दिखाई दे रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/LVRilod
via IFTTT
Post A Comment
No comments :