'हिंदू राजा की कहानी नहीं दिखाएंगे', कुवैत-ओमान के बाद इस देश ने भी Akshay Kumar की फिल्म पर लगाई रोक
इस साल की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सबसे बड़ी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) ही है, जो आज रिलीज हो चुकी है. फिलहाल फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है, लेकिन ये कहना गलता नहीं होगा कि फिल्म शुरूआत से लेकर रिलीज होने तक कई तरह के विवादों में घिर चुकी थी. पहले तो फिल्म पर गुर्जर समाज और राजपूत समाज आमने-सामने हो गए थे, जिसके बाद फिल्म के नाम को लेकर करणी सेना ने अपना विरोध जाहिर किया था. इसकी विरोध के चलते मेकर्स को इसके नाम में बदलाव करने पड़े.
इसी बीच खबर आई थी कि फिल्म को दो देशों ओमान और कुवैत ने बैन कर दिया है, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि एक और मुश्लिम देश कतर ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. यानी के इन देशों में रहने वाले हिंदू परिवार इन फिल्मों में नहीं देख पाएंगे. वहीं सामने आ रही खबरों की माने तो इन देशों ने फिल्म को लेकर धार्मिकता का मुद्दा उठाते हुए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई है, लेकिन ये सभी देश इस बात से अंजान है कि ये फिल्म भारत के इतिहास पर आधारित है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 'Boycott Samrat Prithviraj', रिलीज के पहले दिन ही Akshay Kumar की फिल्म को क्यों करना पड़ रहा इस ट्रेंड का सामना?
प्रदेश में फिल्म को ट्रक्स फ्री किया गया है. सीएम योनी ने भी लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत की थी, जिस दौरान अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे. बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू देने जा रही है. वहीं वो फिल्म प्रमोशन के दौरान हर शो और इवेंट में अक्षय कुमार के साथ नजर भी आईं. वहीं फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज जैसे बड़े कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor Death Anniversary : राज कपूर की वो आखिरी बर्थडे पार्टी, जहां Rekha पर टिक गई थीं सबकी निगाहें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OXF0N2I
Post A Comment
No comments :