नगरसेवकों के समक्ष भावुक हुए उद्धव ठाकरे, आप कहेंगे तो इस्तीफा दे दूंगा
मुंबई। महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, शिवसेना के मुखिया और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नगरसेवकों को संबोधित करते हुए भावुक अंदाज में कहा कि आप कहेंगे तो मैं इस्तीफे दे दूंगा। मुझे सत्ता का लालच नहीं है।
ठाकरे ने कहा कि हमारे ही लोग पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। शिवसेना के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं, हमें कोई भी गद्दार नहीं चाहिए। जो हमारे साथ हैं, वे तारीफ के हकदार हैं।
भाजपा के साथ जाने के लिए बगावत करने की चर्चाओं के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा कि बगावत के पीछे मेरा हाथ नहीं है। कांग्रेस और एनसीपी हमारा समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरे परिवार को तकलीफ दी है।
शरद पवार से मुलाकात : इससे पहले उद्धव ठाकरे ने एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात कर राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल एवं जयंत पाटिल भी मौजूद थे। शनिवार को उद्धव एक बार फिर शरद पवार से मुलाकात करेंगे।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/1iDcxOk
via IFTTT
Post A Comment
No comments :