Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

code m season 2 release date: किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा कोड एम का दूसरा सीजन, जानें जेनिफर विंगेट के शो की कहानी

हाल ही में दूसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सीरीज में जेनिफर ने मोनिका का किरदार निभा रही हैं, जो आर्मी अफसर के अवतार में फैंस का दिल जीत रही हैं।

पहले सीजन में आर्मी में से एक सोल्डर दूसरे सोल्जर को एक झूठे मिशन पर ले जाकर मार देता है और इस झूठ को छुपाने के लिए वो कुछ मासूमों को भी मारता है। इसी केस की तहकीकात करने के लिए और जड़ से इस केस को सुलझाने के लिए मोनिका मेहरा यानि कि (जेनिफर विंगेट) को बुलाया जाता है।

code m season 2

क्या है कहानी-
ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि दूसरे सीजन में जेनिफर का प्रमोशन हो गया है और उनको और भी गहरे केस को सुलझाने के लिए लगाया गया है। ये मामला इतना संगीन है कि बात मुख्यमंत्री तक पहुंच जाती है। कोई शख्य सीएम को मारने की कोशिश करता है। कोई शख्स आर्मी बेस कैंप से मुख्यमंत्री को मारने की कोशिश करता है। लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाता है कि आखिर वो शख्स है कौन। इसी केस को सुलझाने के लिए मोनिका यानी जेनिफर विंगेट को बुलाया गया है। अब वो यह ऑपरेशन सक्सेसफुल तरीके से पूरा कर पाएंगी या नहीं यह तो कोड एम सीजन 2 की वेब सीरीज को देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

कब और कहां होगी रिलीज-
'कोड एम' के दूसरे सीजन का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है, जो 9 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्ट वूट पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को कुल आठ एपिसोड होंगे। 'कोड एम सीजन 2' जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं एकता आर कपूर द्वारा निर्मित है।

code m season 2

स्टार कास्ट-
सारीज में जेनिफर मेन रोल में मोनिका का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी जो कि मिलिट्री लॉयर रहेंगी। इनके अलावा भी शायद कुछ ऐसे कास्ट है जो कि आपको नजर आएंगे जैसे कि रजत कपूर, शूरवीर चौहान, मेजर गौरव शेखावत, केशव साधना, आलेख कपूर इसके अलावा भी काफी लोग इस सीजन में नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि जेनिफर पहले भी कई शोज के जरिए फैंस का दिल जीत चुकी हैं। इनमें बेपनाह, बेहद, कसौटी जिंदगी की और दिल मिल गए जैसे सीरियल शामिल हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया पर काफी लंबे समय तक काम किया है। इसके साथ ही जेनिफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने शाकालाका बुमबुम जैसे सीरियल और अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों में काम किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BSrsZHw
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]