Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी से हुई बड़ी चूक, अनजाने में बोल गए शो के विनर का नाम!
खतरों के खिलाड़ी 12 के कंटेस्टेंट दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं और शूटिंग शुरू हो चुकी है। समय समय पर कंटेस्टेंट से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। दो हफ्ते बाद टीवी पर खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन भी दस्तक देने वाला है। इस सीजन को भी हमेशा की तरह रोहित शेट्टी होसेट कर रहे हैं, लेकिन इस बीच इनसे एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल में रोहित शेट्टी ने विनर के नाम (Khatron Ke Khiladi 12 Winner) का इशारा दे दिया है।
हाल ही में रोहित ने मीडिया से बात करते हुए इस सीजन को लेकर काफी बातें कीं। उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कह दिया जिससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि यही कंटेस्टेंट इसी सीजन की विनर बनने वाली हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना शो में अच्छा परफोर्म कर रही हैं। उन्होंने यह तक कहा कि वो उन्हें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में देखते हैं। इसके बाद से दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि ये ही शो की विनर होंगी।
रोहित शेट्टी के इस खुलासे के बाद तो साफ हो चुका है कि खतरों के खिलाड़ी 12 से अभी रुबीना दिलैक का पत्ता साफ नहीं हुआ है। दरअसल में कुछ समय पहले खबर आई थी कि रुबीना दिलाइक शो से एलिमनेट हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि 'खतरों के खिलाड़ी 12' की शूटिंग केप टाउन में चल रही है. इसका प्रीमियर 2 जुलाई को किया जाने वाला है। शो का दूसरा एविक्शन हो चुका है। इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल बाहर हो गए हैं। चंद दिनों पहले खबर आई थी कि शिवांगी जोशी, रोहित शेट्टी के शो से बाहर हो गई हैं। हालांकि खबर ये भी थी कि एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में वापसी करेंगी।
'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के लिए शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), जन्नत जुबैर, रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), फैजल शेख, राजीव अदातिया (Rajiv Adatia), निशांत भट्ट, सृति झा, अनेरी वजानी, प्रतीक सहजपाल और कई सदस्य केपटाउन पहुंचे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/G1PAouz
Post A Comment
No comments :