Salman Khan: सलमान खान को बिश्नोई गैंग ने आखिर क्यों भेजा धमकी भरा लेटर? महाराष्ट्र ने गृहमंत्री ने किया खुलासा
मुंबई: अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने आज मुंबई में कहा कि सलमान और उनके पिता को धमकी भरा लेटर बिश्नोई गैंग ने अपनी ताकत दिखाने के लिए भेजा था। दरअसल सिद्धू मुसेवाला की हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान और उनके पिता को धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस पत्र के बाद महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आ गई थी। सबसे पहले सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।
ज्ञात हो कि सलमान खान के पिता सलीम खान की सुरक्षा टीम को यह पत्र मिला था। वे बांद्रा में जहां सैर के लिए जाया करते थे। इस पत्र में L.B और G.B लिखा हुआ था। जिसका मतलब बताया गया लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इसे लेकर दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की थी। इस मामले की जांच अभी चल रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि सलमान और उनके पिता को धमकी देने का कारण अपनी ताकत दिखाने के लिए माहौल बनाना था। यह गैंग बड़े व्यापारियों और अभिनेताओं से पैसे निकालने की तैयारी में था।
यह भी पढ़ें-Salman Khan को मारने के लिए घर तक पहुंच गया था 'शार्प शूटर'! धीरे-धीरे खुल रहे चौंका देने वाले खुलासे
पाटिल ने कहा कि सलमान खान मामले में बरामद पत्र को लेकर कई लिंक नहीं मिल सकते हैं। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। संतोष जाधव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को 'मूसेवाला जैसा हाल कर देंगे' की धमकी देने वाला लेटर लॉरेंस बिश्नोई ने ही लिखा था। दूसरी तरफ सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग को लेकर अभी मुंबई से बाहर हैं। वे अपनी नई फिल्म भाईजान की शूटिंग कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/v4dhnqP
Post A Comment
No comments :