Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड को लेकर केंद्र पर बरसे CM गहलोत, प्रधानमंत्री को दी नसीहत
Udaipur Murder Case : उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद बवाल मचा हुआ है। दिनदहाड़े हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुका है। ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था पर भी जमकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री का एक बयान भी सुर्खियों में आ गया है।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/x2hKwbi
via IFTTT
गहलोत ने इस घटना को दुखद तो बताया, लेकिन साथ ही राज्य की घटना में भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को नसीहत दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की आवश्यकता है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार प्रधानंमत्री और गृहमंत्री को बोलता हूं कि वे देश को संबोधित करें।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/x2hKwbi
via IFTTT
Post A Comment
No comments :