Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट हुए लालू यादव, राबड़ी देवी बोलीं- चिंता की बात नहीं, वह ठीक हो जाएंगे

राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत लगातार खराब चल रही है। पिछले दिनों सीढ़ियों से गिरने की खबर आई थी जिसके बाद जिसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर आई है। लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि आज उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है। लालू यादव कई तरह की गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं। एम्स में उनका पहले से ही इलाज चल रहा है। ऐसे में लालू परिवार को उम्मीद है कि एम्स में राजद सुप्रीमो को बेहतर इलाज मिल सकेगी। लालू प्रसाद यादव को दिल्ली शिफ्ट किए जाने पर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया है। उनके दाहिने कंधे में चोट लगी है। लेकिन चिंता की बात नहीं है। वह ठीक हो जाएंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी चिंतित, तेजस्वी को फोन कर जाना हाल-चाल


इन सब के बीच आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा था। नीतीश ने उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा पुत्री मीसा भारती से भी बातचीत की। नीतीश ने कहा कि जैसे ही लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की मुझे जानकारी मिली, हमने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भर्ती होने के बाद भी हमने जानकारी ली और आज हम उन्हें यहां देखने आए हैं।’’ कुमार ने कहा,‘‘ पहले से उनकी स्थिति बेहतर है और बेहतर इलाज के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। हमलोगों की भगवान से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे लालू यादव, कंधे की हड्डी टूटने के बाद हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती


नीतीश ने कहा कि युवा काल से ही लालू प्रसाद जी से उनका संबंध है। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख का सरकारी खर्चे पर इलाज कराने से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पहले से ही नियम बना हुआ है, सबकुछ सरकार करेगी। हमारी कामना है कि लालू प्रसाद जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता सहित ऐसे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जो इस कठिन समय में उनके पिता का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे अथवा फोन किया। उन्होंने कहा,‘‘ पिता के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से मुख्यमंत्री संपर्क में हैं। कल मुझे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था।’’ तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है और अब उनका दिल्ली में इलाज चलेगा। 


from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/xwOIuM8
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]