Corona Vaccination : भारत ने फिर रचा इतिहास, 200 करोड़ के करीब पहुंचा कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा कि रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई।
इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75 दिवसीय टीकाकरण अभियान 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत टीके की खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई।
- Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 16 July 2022
अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई है।
महाराष्ट्र में 2382, जम्मू-कश्मीर में 224 और गुजरात में कोरोना के 777 नए मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है।
विभाग ने कहा कि शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521 हैं। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 और 1.84 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को बीए.4 और बीए.5 स्वरूप के 35 और बीए.2.75 स्वरूप के आठ मामले सामने आए। ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 11,19,897 और मृतकों की संख्या 19,630 हो गई है।
श्रीनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आए हैं और यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,56,829 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन नए मामलों में 112-112 मामले जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों से सामने आए हैं।
अहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 12,42,087 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 10,954 मरीजों की मौत हो चुकी है।(एजेंसियां)
from समाचार https://ift.tt/D8MZYsL
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :