Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 2994 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है। महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई।
- Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 8 July 2022
इस बीच हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर में 101 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 4,55,807 हो गए। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।(भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/6DsIJrQ
via IFTTT
Post A Comment
No comments :