Maharashtra Corona Update: संक्रमण के 1515 नए मामले, 3 की मौत, 78 लाख से अधिक संक्रमणमुक्त
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले मिले और 3 और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक इन नए मामलों के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,86,811 हो गई जबकि मृतकों की आंकड़ा 1,47,943 पर पहुंच गया। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 431 नए मामले मिले।
from समाचार https://ift.tt/EGKg2sc
via IFTTT
बुलेटिन के अनुसार पिछले 1 दिन में 2,062 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। अब तक कुल 78,16,933 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 21,935 उपचाराधीन मामले मौजूद हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.87 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 6.39 प्रतिशत दर्ज की गई। बुलेटिन के मुताबिक 3 मरीजों की मौत में से दो मुंबई शहर में और एक रत्नागिरी में हुई।(भाषा)
from समाचार https://ift.tt/EGKg2sc
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :