Maharashtra: औरंगाबाद की युवती का MP में हो रहा था सौदा, पुलिस ने 5 को पकड़ा; जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की 25 साल की युवती को देवास में बेचने के लिए ले जा रहे थे। बैतूल पुलिस ने इस बात की खबर मिलने पर मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिए लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती को देवास में बेचने के लिए आरोपी लेकर आ रहे थे।
बता दें कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सगी मौसी एक युवती को बेचने के लिए ले जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि आरोपी सरिता पाटिल एक युवती को लेकर आई थी। युवती को वह शिकायतकर्ता के घर छोड़ कर चली गई थी। इसके बाद तीन लोग उसे लेने आए थे। शिकायतकर्ता को इन लोगों से पता चला कि युवती को बेचने की तैयारी है। तब उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और युवती को बेचने से बचा लिया। यह भी पढ़ें: Mumbai: मशहूर टीवी अभिनेत्री केनिशा भारद्वाज की पर्शियन बिल्ली हुई चोरी, बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
बता दें कि बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि इस मामले में देवास के सरिता पाटिल, राजेश शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, गजराज विश्वकर्मा और बैतूल का बलदेव यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों के खिलाफ मानव तस्करी की धारा 370 का केस दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती को 70 हजार रुपए में बेचा जा रहा था और आरोपी पप्पू विश्वकर्मा से इसकी शादी की जानी थी। पुलिस मामले इस मामले की जांच में जुटी है। पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं।
एसपी ने आगे कहा कि इन पांचो आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज हुआ है। इसके साथ ही यह जांच की जा रही है कि क्या पहले भी इन लोगों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि बैतूल महाराष्ट्र से सटा हुआ जिला है। यहां पर अक्सर बॉर्डर के जरिए मानव तस्करी की शिकायतें मिलती हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kzBfT2o
Post A Comment
No comments :